वायु प्रदूषण के लक्षण
आपके आसपास की वायु कितनी प्रदूषित है यह जानने के लिए सबसे कारगर तरीका है पानी। आप दो जारों में पानी भरकर रख दें। एक का मुह खुला रखें और एक का बंद। 10 घंटे बाद दोनों का पानी चखें। आपको खुले जार का पानी
...
कड़वा लगेगा। महक में भी अंतर हो सकता है। यदि आप मोरटीन क्वाइल जलाकर छोड़ दें तो खुले जार वाला पानी और भी ज्यादा खराब लगेगा।
यदि आप गीले कपड़े फैला दें तो ऐसे प्रदूषण का बहुत सा भाग इन गीले कपड़ों द्वारा अवशोषित कर लिया जाएगा।
अक्सर हमारे आसपास के प्रदूषण में बारीक कण और भारी गैसें होती हैं। ये गैसें धीरे धीरे नीचे की ओर बढ़ती रहती हैं। इस दृष्टि से जमीन पर सोने के बजाय चारपाई पर सोना बेहतर है। इस दृष्टि से कुएं के पानी की बजाय हैण्डपम्प का पानी पीना बेहतर है। इस दृष्टि से अप्रयुक्त कुएं में उतारना खतरनाक हो सकता है।
खुद भी सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान करें तो अच्छा रहेगा।