Home

Welcome!

user image Bal Krishna Kushwaha - 07 Jan 2019 at 11:44 AM -

बुझी नज़र तो करिश्मे भी रोज़ो शब के गये;
कि अब तलक नही पलटे हैं लोग कब के गये;

करेगा कौन तेरी बेवफ़ाइयों का गिला;
यही है रस्मे ज़माना तो हम भी अब के गये;

मगर किसी ने हमें हमसफ़र नही जाना;
ये और बात कि हम साथ साथ सब ... के गये;

अब आये हो तो यहाँ क्या है देखने के लिए;
ये शहर कब से है वीरां वो लोग कब के गये;

गिरफ़्ता दिल थे मगर हौसला नहीं हारा;
गिरफ़्ता दिल है मगर हौंसले भी अब के गये;

तुम अपनी शम्ऐ-तमन्ना को रो रहे हो.
इन आँधियों में तो प्यारे चिराग सब के गये।
~ balkrishna kushwaha ~

user image Bal Krishna Kushwaha - 07 Jan 2019 at 11:41 AM -

दिल को क्या हो गया...

दिल को क्या हो गया ख़ुदा जाने;
क्यों है ऐसा उदास क्या जाने;

कह दिया मैंने हाल-ए-दिल अपना;
इस को तुम जानो या ख़ुदा जाने;

जानते जानते ही जानेगा;
मुझ में क्या है वो अभी क्या जाने;

तुम न पाओगे सादा दिल मुझसा;
जो तग़ाफ़ुल को भी हया ... जाने।
~ Balkrishna kushwaha~