Home

Welcome!

user image Arvind Swaroop Kushwaha - 28 Jul 2021 at 8:55 AM -

World nature consevation day

इसको हिंदी में 'विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस' कहा जाता है।
उर्दू में प्रकृति को कुदरत कहते हैं। इस लिहाज से इसे 'जहां कुदरत रखरखाव दिवस' कह सकते हैं।

बात जब नेचर के संरक्षण की है तो यह जानना होगा कि नेचर को हानि किससे है।

ग्लोबल वार्मिंग से ... नेचर को सर्वाधिक खतरा है। ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए हमें कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्पादन कम करना होगा और ऊर्जा की खपत कम करनी होगी।
और भी अनेक विचारणीय बिंदु हैं जिनपके बारे में पता लगाना चाहिए।